Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by रैंडी किल्गोर

सुनियोजित ध्यान खिंचाव

हमदोनों पति-पत्नी द्वारा मिलकर एक लेखन प्रोजेक्ट करने में विदित मुख्य बाधा विलम्ब था l उसका काम मेरा कार्य सम्पादित कर मुझे नियत रखना था; मेरा काम उसे उत्तेजित करना था l ज़्यादातर, उसकी संस्था और धीरज समय सीमा और मार्गदर्शन में मेरे बर्दाश्त करने की क्षमता को जीवित रखा l

मैंने एक दिन में एक सीमा तक लेखन की…

परमेश्वर के निकट ठहरना

यात्री समूह के साथ एअरपोर्ट शटल में बैठकर विमान की ओर जाते समय बस चालक को थोड़ा ठहरने का आदेश मिला l ऐसा लगा जैसे हमारी फ्लाइट छूट जाएगी, और समस्या का हल एक व्यक्ति  से परे l एक यात्री चालक पर क्रोधित होकर उस आदेश की अवहेलना या “मुक़दमा का जोखिम उठाने को कहा l” उसी समय एक एयरलाइन …

कुछ फिटिंग की ज़रूरत

हमारे घर में शब्द “कुछ फिटिंग की ज़रूरत है” अत्यधिक निराशा किया है (मुझे) और अत्यधिक परिहास (मेरा परिवार के लिए) l हम दोनों पति-पत्नी के विवाह पश्चात्, मैं विनाशकारी परिणाम के साथ घर में साधारण मरम्मत करने लगा l स्नानगृह का नल ठीक हो गया-किन्तु पानी दीवारों के भीतर बहने लगा l मेरी विफलताएं बच्चों के जन्म के बाद…

प्रेम का राजदूत

पासबानी में, कभी-कभी कुछ लोग मुझ से अतिरिक्त आत्मिक सहायता मांगते हैं l जबकि, मैं उनके साथ समय बिताना पसंद करता हूँ, अक्सर मैं सीखता अधिक हूँ l यह तब सच निकला जब एक दुखित ईमानदार नये मसीही ने मुझसे कहा, “मेरे विचार से मेरे लिए बाइबल पठन अच्छा नहीं है l जितना अधिक मैं अपने लिए परमेश्वर की अपेक्षाओं…

लोहार और राजा

1878 में, स्कॉटलैंड निवासी एलेग्जेंडर मैके युगांडा में मिशनरी होकर गया, और राजा मुतेसा शासित कबिले में एक लोहारखाना बनाया l इस अजनबी को हाथों से काम करते देखकर लोग चकित हुए क्योंकि सभी “जानते थे” कि काम स्त्रियों का था l उस समय, यूगांडा के पुरुष अपने हाथों से काम न करके, दूसरे गाँवों के लोगों को दास बनाकर…

बेहद प्रेम किया गया

वर्षों पूर्व बोस्टन में मेरा दफ्तर ग्रेनरी कब्रस्थान के निकट था जहाँ प्रसिद्ध अमरीकी नायक दफन हैं l यहाँ स्वतंत्रता के घोषणापत्र के हस्ताक्षरक, जॉन हैनकोक और सैमुएल एडम्स के कब्र के पत्थर हैं, और उनसे कुछ फीट दूर पॉल रिविअर का चिन्हक है l

किन्तु किसी को नहीं पता इस कब्रगाह में ये लोग कहाँ दफनाए गए हैं क्योंकि…

कृतघ्नता का सुख

थ्विप थ्वाप, थ्विप थ्वाप l

बारिश में कार की वाईपर चल रही थी पर मैं परेशान था जब मैं अपनी 80,000 मील से अधिक चली हुई पुरानी कार को जो मैंने हाल ही में ख़रीदी थी के साथ समंजन बनाना चाह रहा था जिसमें बच्चों की सुरंक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे l

यह कार और कुछ किराने का सामान…

अब एक कैदी नहीं

एक मध्य आयु व्यक्ति मुझसे प्रश्न किया जब मैंने उसके कार्यस्थल पर एक कार्यशाला संचालित किया : “मैं लगभग अपनी पूरी उम्र मसीही रहा हूँ, किन्तु अपने आप में निरंतर निराश l ऐसा क्यों हैं कि जो मैं करना चाहता हूँ नहीं कर पाता हूँ और जो चाहता हूँ नहीं कर पाता हूँ? क्या परमेश्वर मुझसे परेशान नहीं हो रहा…

आपका नाम पवित्र है

एक दोपहर मैं अपने अध्यात्मिक सलाहकार मित्र से परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेने पर चर्चा कर रहा था(निर.20:7) l हमारी सोच हो सकती है यह केवल परमेश्वर का नाम अपशब्द की तरह, बिना गंभीरता से अथवा अनादर से लेने की बात है l किन्तु मेरे सलाहकार ने मुझे चुनौति दी कि हम किस तरह उसके नाम को अनादर देते…